Connect with us

news

शाजापुर जिले में ब्रह्मा कुमारीज की उतक्रस्ठ सेवाओं के चलते सम्मानित किया गया पुष्प हार तथा साल ओढ़कर एवम मोमेन्टो प्रदानकर ब्रह्माकुमारी संस्थान की सराहना की.

Published

on

गुरुकुल आश्रम एवम गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभयपूर. जिला शाजापुर द्बारा  गुरुकुल में गुरुकुल के आधार स्तम्भ व संस्थापक स्वर्गीय चेनसीह जी पाटीदार की प्रतिमा के अनावरण  (स्थापना) एवम मूर्ति प्राण  प्रतिष्ठा के   शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे मध्य प्रदेश सहित गुजरात के समाज  सेवी सदस्यों ने भी उपस्तीथी दर्ज कराई. जिसमे शाजापुर विधायक अरुण भीमावत पूर्व विधायक भगवान सिंह शोँती  विधायक इँदर्सिह पाटीदार जी सहित लगभग 5000 भाई व बहनों ने भाग  लिया.

        जिसमें ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन व ब्रह्माकुमारी चंदा बहन को शाजापुर  जिले में ब्रह्मा कुमारीज की उतक्रस्ठ सेवाओं के चलते   सम्मानित किया गया पुष्प हार तथा साल ओढाकर व  मोमेन्टो  प्रदानकर ब्रह्माकुमारी संस्थान की सराहना की.
     सम्मान करते हुये गुरुकुल के ट्रस्टी रामदयाल जी पाटीदार एवम गुरुकुल के सदस्य गण.
      उक्त कार्यक्रम  में ब्रह्माकुमारी प्रतिभा बहन ने गुरुकुल में दी जाने वाली भारतीय संस्कॄति की शिक्षा एवम विद्यालय की शिक्षा को श्रेष्ठ बताया. एवम  चेन सिंह जी पाटीदार के द्बारा समाज को एक उच्च दिशा दिखाने में अहम भूमिका निभाई हॆ जो आने वाली पीढ़ी को सही मार्ग दर्शन देरही है.
Continue Reading

news

गीता जयंती महोत्सव” मनाया गया हरायपुरा शाजापुर (मध्य प्रदेश)

Published

on

By

आज *प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदानी धाम हरायपुरा शाजापुर (मध्य प्रदेश) में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गीता जयंती का पावन त्यौहार ब्रह्माकुमारीज के धार्मिक प्रभाग के अंतर्गत एवं आजादी के अमृत महोत्सव में मनाया गया.
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंचासीन है
 न्यायाधीश बहन स्वाति चौहान जी (जिला एवं सत्र न्यायालय ) ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी सेवा केंद्र प्रभारी, स्वामी श्री 1008 उदयभान जी महाराज (लक्ष्मणानन्द अखंड आश्रम), एवं नित्यानंद आश्रम के कोषाध्यक्ष व ट्रस्टी भ्राता सुरेश व्यास जी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भ्राता शिवाजी सोनी, ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अंबावतिया साहब, व मंच संचालन करते ब्रह्माकुमार दीपक भाई.
 उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.
 कार्यक्रम में स्वामी उदय भान जी ने गीता जयंती के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब अर्जुन को मोह उत्पन्न होने लगा तब भगवान ने गीता का ज्ञान दिया.
 उन्होंने कहा कि आत्मा सीता है और राम आते हैं उसे रावण की बुराइयों से मुक्त कराने.
 जब धर्म की अति ग्लानि होती है मनुष्य में विकार आने लगे तब भगवान आते हैं और विकारों से मुक्त करवाते हैं.
 ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने गीता जयंती के शुभ बधाई देते हुए कहा की गीता सर्व शास्त्र में शिरोमणि है गीता के सर्वाधिक भाषांतर पर भी हुए हैं और कई लेखकों ने अपनी टिप्पणियां उन पर की है.
 केवल गीता में ही भगवानुवाच कहा गया है जब जब धर्म ग्लानी होती है तो गीता का भगवान पतित मनुष्य को पावन देवी देवता बनाते हैं मनुष्य के पतित बनने का एकमात्र कारण काम विकार है.
 केवल भगवत गीता में ही काम विकार को महाशत्रु बताया गया है यही विकार चरित्र हीनता का बीज रूप है इसी से रक्षा करने के लिए द्रोपती ने गीता में भगवान को पुकारा था.
 आज पुनः वही काम विकार चारों तरफ फैल चुका है मां बहन बेटियां सभी भयभीत है नित्य प्रति दर्दनाक घटनाएं हो रही है.
 भगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण के मुख द्वारा अपने दिव्य अवतरण की विधि बताते हुए अध्याय 4 श्लोक 6 और 9 में कहा है कि मैं प्रकृति को अधीन करके दिव्य और अलौकिक रीति से प्रकट होता हूं मेरा जन्म मनुष्य की तरह बच्चे के रूप में नहीं होता.
 मैं व्यक्त नहीं अव्यक्त हूं. तो अब
 विचार करने की बात है कि श्री कृष्ण का तो जन्म भी दिखाया गया है.
 और भगवान श्रीकृष्ण तो शरीर धारी व्यक्त है तो फिर यह अव्यक्त शक्ति कौन है जो श्री कृष्ण के मुख द्वारा यह कहती है कि मैं अव्यक्त हूं ना मेरा जन्म होता है ना मैं मरता हूं.
  यह बहुत ही गुह्य और विचारणीय बातें हैं जिन पर गहराई से अध्ययन होना चाहिए कि वास्तव में वह अव्यक्त और निराकार शक्ति कौन सी है जिसने गीता का ज्ञान दिया क्योंकि निराकार शक्ति को ही सर्व धर्मों में माना गया है मुस्लिम भाइयों ने उसे अल्लाह नूर कहा, क्रिश्चन धर्म में गॉड इज लाइट कहा और गुरुनानक जी ने एक ओंकार निराकार कहकर याद किया है.
 अब इन तथ्यों से देखा जाए तो निराकार और अजन्मा तो एक परमात्मा शिव ही हो सकता है.
 और वही गीता ज्ञान के दाता है. इसीलिए उन्हें शिव शंभू भी कहा जाता है क्योंकि वही इस धरती पर आते हैं.
 उक्त कार्यक्रम में नित्यानंद आश्रम के कोषाध्यक्ष भ्राता सुरेश व्यास जी ने भी गीता जयंती की नित्यानंद आश्रम की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी.
 वैज्ञानिक डॉ अंबावतीया साहब ने भी सभी को गीता जयंती के पावन त्यौहार की बधाई देते हुए कहा की  इस सृष्टि के अंत में हर कल्प में आज के ही दिन परमात्मा शिव कलयुग की घोर अंधकार अज्ञान की रात में गीता का ज्ञान मनुष्य आत्मा रूपी अर्जुन को सुना रहे हैं क्योंकि कहते हैं जिस ने ज्ञान का अर्जन किया वही सच्चा अर्जुन कहलाया सिर्फ कथाओं को सुनकर छोड़ देना ही ज्ञान नहीं है बल्कि उन तथ्यों को समझ कर उन रहस्य को जानना भी आवश्यक है यही ज्ञान कहलाता है और यही सच्चा गीता का ज्ञान है.
 कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों, भाई बहनों का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने भी गीता जयंती के पावन त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि गीता में वर्णित यह वही घोर कलयुग का समय चल रहा है जब चारों और काम विकार और भ्रष्टाचार और  क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या आदि विकार मनुष्यो को अपनी बुराइयों में जकड़ा हुआ है. ऐसे समय पर ही परमात्मा स्वयंभू इस भारत भूमि पर आकर सच्चा गीता का ज्ञान ब्रह्मा मुख द्वारा सुना रहे हैं.
उक्त कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष भ्राता शिवाजी सोनी ने भी सभी भाई बहनों एवं शहर वासियों को विश्व हिंदू परिषद एवं मालवा कला मंडल की ओर से शुभ बधाइयां दी..
 और आगे उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा बनाई गई यह गीता जयंती अध्यात्म की ओर चरित्र निर्माण के लिए मनुष्य को सहयोग प्रदान कर नई दिशा देगी.
Continue Reading

Brahma kumaris shajapur

“मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन जिला जेल शाजापुर मध्य प्रदेश

Published

on

By

*मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत* की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन जिला जेल शाजापुर मध्य प्रदेश में
 *प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदानी धाम* द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले एवं ब्रह्माकुमारीज़ के मेडिकल प्रभाग के अंतर्गत जिला जैल शाजापुर में कैदी भाइयों के लिए व्यसन मुक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
 उक्त कार्यक्रम में मंचासीन जेलर  भ्राता गौतम साहब,उप जेलर भ्राता सुनील जी, ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी, ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी, ब्रह्माकुमार दीपक भाई एवं भ्राता मनोहर नायक जी उपस्थित रहे.
 उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने व्यसन मुक्ति पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि व्यसन के कारण आज संसार में कई प्रकार के अपराध हो रहे हैं नशे के कारण कई वाहनों के एक्सीडेंट हो जाते हैं.   व्यसन का शौक दुखी होकर मौत होना है.
 उन्होंने कहा कि आप इस समय जेल में नहीं बल्कि सुधार ग्रह में है यहां आपको स्वयं को सुधारने का पूरा अवसर दिया जाता है यहां से जब आप बाहर जाए और यदि किसी व्यसन का शौक हो तो पूरी तरह से परिवर्तित होकर जाए अपने जीवन से बुराइयों दुर्गुणों एवं व्यसनों को हमेशा के लिए दूर कर दें क्योंकि इन्ही व्यसनों के कारण ही परिवारों में समाज में कई प्रकार के अपवाद पैदा हुए हैं और इन्हीं नशीली चीजों के कारण संसार में कई अपराधों को जन्म दिया है.
 उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी ने व्यसन मुक्ति के गुर से सिखलाते हुए. बताया कि यदि आप प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करेंगे तो निश्चिती आप सभी प्रकार की बुराइयों व्यसनों से दूर हो जाएंगे क्योंकि नशीली चीजों के साथ काम क्रोध लोभ मोह अहंकार ईर्ष्या ड्रेस आदि भी एक प्रकार का नशा ही है जो मनुष्य को बर्बादी की ओर ले जाता है मनुष्य इतनी मेहनत से धन कमाता है और नशीली चीजों के शौक में उसे लुटा देता है 6 फिट का मनुष्य डेढ़ इंच की बीड़ी सिगरेट का गुलाम हो जाता है.
एक छोटे से गुस्से और क्रोध के कारण ही मनुष्य क्या से क्या कर बैठता है. बुराइयों के कारण ही वह अपने ऊपर कंट्रोल ही नहीं कर पाता और राजयोग ही एक ऐसी प्रक्रिया है जो मनुष्य को स्व प्रबंधन एवं नेतृत्व कई कला सिखलाती है, हम अपने कर्म इंद्रियों और बुरी आदतों पर कंट्रोल कर सकते हैं. आगे उन्होंने राजयोग के द्वारा परमात्मा को याद करने की विधि भी सीखलाई. जिससे मनुष्य के आत्म बल की वृद्धि होती है.
 कार्यक्रम में ब्रह्माकुमार दीपक भाई ने मंच का संचालन करते हुए कहा की आप यहां सुधार ग्रह में तो कुछ दिन रहेंगे लेकिन इन व्यसनों के अधीन होना भी जेल के अंदर बंद होने के समान ही है जब तक हम अपनी बुरी आदतों पर नशीली चीजों पर स्वयं को कंट्रोल कर के विजय नहीं दिलाएंगे हम इन बुराइयों व्यसनों की जेल से कभी मुक्त नहीं हो सकते.  यहां आपके पास पूरा सु अवसर है स्वयं पर स्वयं की बुराइयों पर विजय प्राप्त करने का जो ईश्वर की याद से ही प्राप्त हो सकता है आप प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर ईश्वर का स्मरण करें अपनी गलतियों के लिए ईश्वर से क्षमा मांगे जिन कारणों से हम यहां हैं, और कारणे व अकारण हमसे यदि किसी को दुख पहुंचा है उनसे भी प्रतिदिन क्षमा मांगे इससे आपको आतंरिक सुख की अनुभूति होगी और आपके अच्छे आचरण से आप जेल से भी शीग्र रिहा हो जायेंगे.
व्यसन मुक्ति पर उन्होंने कहा कि मनुष्य इतनी मेहनत से जो धन कमाते हैं और नशीली चीजें बनाने वाली कंपनियों को दे देते हैं और वही कंपनी आज करोड़ों रुपये आपसे ठग चुकी है. वें लोग करोडो के मालिक बन गए ओर नशा करने वाला भूखा सो जाता है.
 कार्यक्रम में भ्राता मनोहर नायक जी ने अपने जीवन का अनुभव सुनाते हुए बताया कि मैं भी प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास 7 वर्षों से प्रतिदिन कर रहा हूं मैंने राजयोग के द्वारा अपने अंदर की बुराइयों को जीता है जीवन में सच्चा सुख और शांति की अनुभूति मैंने ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा सिखलाए जा रहे राजयोग के द्वारा सीखी है तो मैं आप सभी से यह आग्रह करूंगा की आप भी राजयोग का अभ्यास जरूर करें. क्योंकि व्यसन तो एक बाहरी शौक है और जब मैंने आंतरिक बुराइयों पर विजय प्राप्त कर ली तो बाहरी व्यसनों के शौक छोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है.
 उक्त कार्यक्रम में जिला जेलर भ्राता गौतम साहब ने भी व्यसनमुक्ती पर अपने विचार रखे. ओर सभी से व्यसन मुक्ति की प्रतिज्ञा करने को कहा.
 उक्त कार्यक्रम में आए हुए  ब्रह्माकुमार एवं ब्रह्माकुमारी भाई बहनों का अभिवादन एवं आभार उप जेलर भ्राता सुनील साहब ने किया.
 कार्यक्रम के पश्चात ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने सभी को व्यसन मुक्ति के लिए प्रतिज्ञा भी दिलवाई.
 और सभी कैदी भाइयों को व्यसन मुक्ति के लिए राजयोग पत्रिका उपहार स्वरूप सभी को भेंट में दी गई.
Continue Reading

news

ब्रह्माकुमारी शाजापुर (मध्य प्रदेश) में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत देश का तिरंगा ध्वज फहराया गया.

Published

on

By

जादी के अमृत महोत्सव के बैनर तले ब्रह्माकुमारीज के धार्मिक प्रभाग एवं समाज सेवा प्रभाग के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम
आज *शिव वरदानी धाम*में आजादी  के अमृत महोत्सव* के अंर्तगत *तिरंगा ध्वज फहराया* गया.
 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदानी धाम हरायपुरा शाजापुर (मध्य प्रदेश) में आज भारत देश का 75 वा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत देश का तिरंगा ध्वज फहराया गया.
 उक्त कार्यक्रम में मंच पर उपस्थित है  ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी एवं शाजापुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र के संचालक एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा.अम्बावतिया जी.
 कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज तिरंगा ध्वज फहराने की शुभकामनाएं दी और उन्होंने बताया कि भारत देश की गौरव गाथा संपूर्ण विश्व में गाय जाती है यहां की संस्कृति यहां के धार्मिक त्योहार संपूर्ण विश्व के लोग देखने आते हैं.
 और आज हम विशेष भारत देश
के उन वीर जवानों व उन शहीदों को याद करते हैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन करते हैं क्योंकि आज उनके बलिदानों से ही हम भारत देश में सुख शांति से जीवन व्यतीत कर पा रहे है और देश के वें महापुरुष जिन्होंने अंग्रेजों से व अंग्रेजों की गुलामी से हमारे भारत देश को आजाद कराने में अपना बलिदान दिया अपना सर्वस्व जीवन भारत देश की आन बान शान के लिए कुर्बान कर दिया उन्हें भी हम सच्चे हृदय से नमन करते हैं.
और कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने बाद में सभी से घर-घर तिरंगा ध्वज फहराने की प्रतिज्ञा भी करवाई.
 उक्त कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डा. अंबावतीया साहब ने सभी को आज तिरंगा ध्वजारोहण की शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस देश के प्रति हमारे भी बहुत कुछ कर्तव्य बनते हैं हम आज अमर वीर शहीदों व महापुरुषों को श्रद्धांजलि देते है और दूसरी ओर हमें हमारा कर्तव्य का पालन करना है भारत को स्वच्छ बनाने में, भारत को व्यसन मुक्त बनाने में, भारत को हरित भारत बनाने में, भारत को खुशहाल भारत बनाने में, समृद्ध भारत बनाने में, एकता और अखंडता के साथ भारत की छवि को सारे विश्व में पहुँचाना है यही सच्ची स्वतंत्रता दिवस की बधाई होगी.
  कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी चंदा बहन जी ने भी आज तिरंगा ध्वजारोहण की मुबारक देते हुए कहा की स्थूल रूप से तो हमारा भारत देश और हम सब स्वतंत्र है अब हमें आवश्यकता है हमारे अंदर के दुर्गुण रूपी बुराइयों से दूषित संस्कारों से स्वयं की संभाल करना और हर नागरिक को यह संदेश देना कि वास्तव में हम एक पिता की संतान है आपस में भाई भाई हैं हमें आपसी मतभेद, धर्म, जाति, वर्ग को भूलाकर एक साथ मिलकर हमारे भारत देश को आगे बढ़ाना है हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश को विश्व गुरु बनाने में सहायक सिद्ध होगी क्योंकि कोई भी एक व्यक्ति यह कार्य नहीं कर सकता इसके लिए हम सभी को एक-एक उंगली का सहयोग देना होगा तभी यह बुराइयों रूपी पहाड़ उठ जाएगा और फिर से हम सुखद समृद्धि और खुशहाल भारत की संकल्पना को पूरा कर सकेंगे. परमात्मा भी हमें यही संदेश दे रहे हैं कि भारत को स्वर्ग बनाना है स्वर्णिम भारत बनाना है तो सब अपना-अपना सहयोग अवश्य करें.
 उक्त कार्यक्रम ने मंच का संचालन ब्रह्माकुमार दीपक भाई ने करते हुए अमृत महोत्सव कि शुभ बधाइयां देते हुए कहा कि मेरे देश की धरती सोना तब उगलती है जब हमारे देश का किसान अपना पसीना बहाता है वैसे ही धरती हीरा नहीं उगल देती बहुत अंदर कोयले की खदानों में उतरना पड़ता है तब उस कोयले में से हीरा निकलता है और उसकी परख़ भी हर किसी को नहीं होती उसे भी तरासना पड़ता है तब वह हीरा चमकदार बनता है  देश को आजादी कभी नहीं मिली की वीरांगना माताओं ने अपने वीर सपूतों का बलिदान दिया है तब जाकर भारत विदेशियों की गुलामी से आजाद हुआ है…..
तो अब हमें भी देश के लिए जरूर कुछ करना है हर व्यक्ति के दिल में एक जज्बा होना चाहिए कि हम देश के लिए कुछ नया करें.
 कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर बहुत सुंदर
   *भारत माता की करुण पुकार* विषय पर नृत्य नाटिका का आयोजन भी हुआ नृत्य नाटिका में भारत माता द्वारा दी गई प्रस्तुति जिसमें भारत माता पुकार यही है हे भगवान आज मेरे इस देश को क्या हो गया…. जो भारत देश सोने की चिड़िया था आज कागज की पुड़िया बनकर रह गया यहां मनुष्य मनुष्य का दुश्मन बन बैठा है आपसी प्यार भूल कर, मत भेदो में बट गया है, बीड़ी, सिगरेट,शराब, आदि विषय विकारो में धुत हो गया है मुझ धरती ने बहुत सुंदर कंदमूल, फल, फ्रूट आदि खाने के लिए बनाए हैं परंतु मनुष्य जानवरों को खा रहा है इस प्रकार के करुण वेदना भारत माता द्वारा प्रस्तुत की गई जिसे देखने वाले अतिथि व नागरिको कि आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी. सभी बहुत भावुक हो गए….. अन्य देश भक्ति गीतों पर भी नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत दी गई.
  इसके बाद सभी ने देशभक्ति नारे लगाए फिर एक साथ मिलकर हमारे भारत देश ध्वज फहराया और तिरंगे ध्वज के नीचे खड़े होकर देशभक्ति गीतों पर भाई बहन  खूब झूमें….
Continue Reading

Brahma Kumaris Shajapur